IANS

अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने आव्रजन विधेयक खारिज किया

वाशिंगटन, 28 जून (आईएएनएस)| अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने बुधवार को रिपब्लिकन के आव्रजन विधेयक को खारिज कर दिया। ट्रंप द्वारा इस विधेयक की पैरवी और अमेरिकी सीमा में अवैध तरीके से प्रवेश कर रहे माता-पिता से उनके बच्चों को अलग रखने के विवाद के बीच यह प्रस्ताव खारिज हो गया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इस प्रस्ताव के समर्थन में 121 जबकि विरोध में 301 वोट पड़े। इस प्रस्ताव का विरोध करने वालों में डेमोक्रेट और दर्जनभर रिपब्लिकन थे।

इस प्रस्ताव पर वोटिंग होने से कुछ घंटे पहले ट्रंप ने ट्वीट कर इस प्रस्ताव की पैरवी की।

ट्रंप ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, प्रतिनिधि सभा को इस मजबूत और निष्पक्ष आव्रजन विधेयक को पारित करना चाहिए।

उन्होंने कहा, इस विधेयक का पारित होना यह दिखाएगा कि हम सीमा की सुरक्षा चाहते हैं जबकि डेमोक्रेट सीमा पर सुरक्षा नहीं चाहते ताकि देश में अपराध बढ़ सके।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close