सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जनता से पूछा उनका दर्द, जल्द समाधान करने का किया वादा
शिकायतकर्ताओं से खुद बात कर ली उनकी शिकायतों के निस्तारण के संबंध में जानकारी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जिलाधिकारियों को जनशिकायतों का गंभीरता व समयबद्धता के साथ निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं।
इस बुधवार को सचिवालय में समाधान पोर्टल पर दर्ज आॅनलाईन शिकायतों एवं टोल फ्री नं.-1905 के माध्यम से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की वीडियोंकाॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि शिकायतकर्ता की संतुष्टी ही समस्या का समाधान है।
मुख्यमंत्री ने शिकायतकर्ताओं से खुद भी बात कर उनकी शिकायतों के निस्तारण के संबंध में जानकारी प्राप्त की और इसका फीडबैक लिया।
वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री द्वारा जिलाधिकारी, विभागाध्यक्ष व शासन स्तर पर लम्बित विभिन्न समस्याओं का समाधान किया गया। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश, राधा रतूड़ी, प्रमुख सचिव आनन्द बर्धन के साथ ही अन्य उच्चाधिकारी व जिलाधिकारी मौजूद रहे।