Main Slideतकनीकीव्यापार
भारत में 19 जुलाई को वीवो लांच करेगा बेहतरीन ‘नेक्स एस’ फोन
स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट के साथ फोन के 90 फीसदी हिस्से में स्क्रीन
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो अगले महीने 19 जुलाई को भारत में ‘नेक्स एस’ स्मार्टफोन लांच करेगी। यह एक तकरीबन बेजल-रहित स्मार्टफोन होगा। कंपनी के अनुसार, इस स्मार्टफोन में बॉडी की तुलना में 90 फीसदी स्क्रीन है और पूरी डिजाइन शीशे की है।
स्मार्टफोन में त्वरित सेल्फी कैमरा और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट होगा, जिसमें आठ जीबी का रैम और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा। स्मार्टफोन में 12एमपी और 5एमपी का मुख्य कैमरा पीछे और आठ एमपी का आगे वाला सेल्फी कैमरा होगा।
इस शानदार डिज़ाइन वाले मोबाइल में डुअल सिम और वाईफाई कनेक्टिविटी, जीपीएस, ब्लूटूथ, यूएसबी ओटीजी और 4जी भी शामिल है और युवा इस फोन के बारे में जानने के लिए बहुत उत्सुख हैं।