IANS

राष्ट्रपति ने ‘सौर चक्र मिशन’ लांच किया

नई दिल्ली, 27 जून (आईएएनएस)| राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुधवार को यहां सौर चक्र मिशन लांच किया, जिसके अंतर्गत सरकार हजारों कारीगरों को 550 करोड़ रुपये की सब्सिडी प्रदान करेगी, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगारों का सृजन होगा। इस मिशन के अंतर्गत सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्रालय 50 समूहों को कवर करेगा और प्रत्येक समूह से 400 से 2,000 हजार कारीगरों को रोजगार मिलेगा।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, विश्व एमएसएमई दिवस पर राष्ट्रीय एमएसएमई सभा ‘उद्यम संगम’ कार्यक्रम में मिशन को लांच करने के दौरान कोविंद ने कहा कि इससे ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन होगा और पारिस्थितिकीय अर्थव्यवस्था में योगदान मिलेगा।

उन्होंने कहा, एमएसएमई देश के जनसांख्यिकीय भाग का लाभ उठा रहा है और ग्रामीण और पिछड़े इलाकों में समावेशी विकास को बढ़ावा दे रहा है। एमएमएमई सेक्टर भारत के कुल रोजगार का 60 फीसदी रोजगार प्रदान करता है।

उन्होंने कहा कि एमएसएमई की देशभर में मौजूद 6.5 करोड़ इकाइयां 11 करोड़ से ज्यादा लोगों को रोजगार दे रही हैं और 10 फीसदी से ज्यादा वृद्धि का योगदान कर रही हैं, जो भारी उद्योग इकाइयों से ज्यादा है।

एमएसएमई राज्यमंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि देशभर में 15 अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं, जिनमें 10 केंद्र अगले साल मार्च तक संचालित होने लगेंगे।

जल्द ही संचालित होने वाले 10 केंद्र दुर्ग (छत्तीसगढ़), भिवाड़ी (राजस्थान), रोहतक (हरयाणा), विशाखापत्तनम (आंध्र प्रदेश), बेंगलुरू (कर्नाटक), सितारगंज (उत्तराखंड), बद्दी (हिमाचल प्रदेश), भोपाल (मध्य प्रदेश), कानपुर (उत्तर प्रदेश) और पुडुचेरी में स्थित हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close