महाराष्ट्र में सुखोई विमान दुर्घटनाग्रस्त, दोनों पायलट सुरक्षित
नासिक (महाराष्ट्र), 27 जून (आईएएनएस)| नासिक के बाहरी इलाके में भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान सुखोई एसयू-30 एमकेआई दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें सवार दोनों पायलट सुरक्षित हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। यह घटना पूर्वाह्न करीब 11 बजे उस समय घटित हुई, जब लाइसेंस के तहत हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) द्वारा निर्मित जेट उड़ान भरने के कुछ सेकेंड बाद यहां से लगभग 30 किलोमीटर दूर वावी-थुशी गांव के खेतों में गिर गया।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दुर्घटना संभवत: तकनीकी गड़बड़ी के कारण हुई हो सकती है, लेकिन विमान में सवार पायलट सुरक्षित रूप से बाहर निकलने में कामयाब रहे।
पायलट हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड को नियुक्ति पर थे।
माना जा रहा है कि विमान पूरी तरह से नष्ट हो गया है।
एचएएल के शीर्ष अधिकारी और वायु सेना के अधिकारी जांच के लिए दुर्घटना स्थल पर पहुंचे, यहां तक कि पुलिस को भी दुर्घटनास्थल पर सेल्फी ले रही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।