IANS
उप्र : अनूप चंद्र पांडेय होंगे नए मुख्य सचिव
लखनऊ, 27 जून (आईएएनएस)| भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 1984 बैच के अधिकारी और वर्तमान आद्यौगिक विकास आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय को सूबे का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। वह वर्तमान मुख्य सचिव राजीव कुमार की जगह लेंगे। राजीव कुमार 30 जून को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इस बाबत सरकार की तरफ से बुधवार शाम को आदेश जारी कर दिया गया है।
अनूप चंद्र पांडेय 1984 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और फिलहाल अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त, अपर मुख्य सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास और संस्थागत वित्त का पदभार संभाल रहे हैं।
पांडेय को कृषि ऋणमाफी योजना और यूपी इन्वेस्टर्स समिट का सफल आयोजन कराने का इनाम मिला है। वह प्रमुख सचिव (वित्त) सहित तमाम अहम विभागों का नेतृत्व कर चुके हैं।