IANS

केरल : 4 मलयालम अभिनेत्रियों ने अम्मा से दिया इस्तीफा

तिरुवनंतपुरम, 27 जून (आईएएनएस)| आरोपी अभिनेता दिलीप की कलाकारों की संस्था में बहाली को लेकर हो रहे विवाद में बुधवार को एक और मोड़ आ गया। चार दिग्गज अभिनेत्रियों ने एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी एक्टर्स (अम्मा) से इस्तीफा दे दिया, इनमें अपहरण पीड़िता भी शामिल है। कोच्चि में फरवरी, 2017 में हुए अभिनेत्री अपहरण मामले में दिलीप एक आरोपी हैं, जिसके लिए वह 85 दिन जेल की सजा काट चुके हैं।

इस्तीफा देने वाले कलाकारों में पीड़िता के अलावा रीमा कलिंगल, रेम्या नम्बीसन और गीतू मोहनदास शामिल हैं। ये सभी मलयालम फिल्म जगत की दिग्गज अभिनेत्रियां हैं।

दिलीप की पूर्व पत्नी मंजू वारियर के नेतृत्व में नवगठित वुमेन इन सिनेमा कलेक्टिव (डब्लूसीसी) की आधिकारिक फेसबुक साइट पर इस्तीफे की घोषणा को पोस्ट किया गया है।

कोच्चि में रविवार को संस्था की सालाना आम बैठक में दिलीप को बहार करने के फैसले के तुरंत बाद डब्लूसीसी ने फैसले पर नाखुशी जाहिर की थी।

अपहरण मामले में पीड़िता ने एक पोस्ट में कहा, अतीत में जब इस स्टार ने मुझे मौके देने से इनकार कर फिल्मों से दूर करने की कोशिश की थी तो मैंने संगठन से संपर्क किया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई थी।

उन्होंने कहा, और अब मैं इतने कठिन दौर से गुजर रही हूं तो संगठन उस व्यक्ति को बचाता हुआ दिखाई दे रहा है और इसीलिए मुझे लगता है कि इस संगठन का सदस्य बने रहना ठीक नहीं होगा।

वहीं रेम्या नम्बीसन ने कहा कि उनके पास संस्था से इस्तीफा देने के सिवा कोई चारा नहीं है, क्योंकि उसने सुनवाई और सह-कलाकार द्वारा सामना की जा रही समस्याओं पर एक गैर जिम्मेदाराना फैसला लिया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close