पाकिस्तान यूएई में अपने घरेलू मैच खेलना जारी रखेगा
दुबई, 27 जून (आईएएनएस)| पाकिस्तान अपने घरेलू मैच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेलना जारी रखेगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के बीच हुई चर्चा के बाद इस पर आम सहमति बन गई है। वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइंफो के अनुसार, ऐसी खबरें आ रही थी कि अक्टूबर में अफगानिस्तान प्रीमियर लीग खेली जाएगी और इसी समय पाकिस्तान को आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के साथ घरेलू सीरीज की मेजबानी करनी है। लेकिन अब ईसीबी का कहना है कि वह पाकिस्तान के द्विपक्षीय सीरीज और पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के दौरान किसी भी तरह की लीग का आयोजन नहीं करेगा।
ईसीबी के इस फैसले के बाद यूएई अब पाकिस्तान का घरेलू मैदान बना रहेगा। ईसीबी ने एक बयान जारी कर कहा है कि पाकिस्तान यूएई में अपने घरेलू मैच खेलना जारी रखेगा।
ईसीबी ने इस महीने घोषणा की थी कि यूएई में होने वाले टी-20 क्रिकेट लीग में वह साझेदार होंगे। ईसीबी के इस फैसले से पीसीबी नाराज हो गया था और वह चाहता था कि संयुक्त अरब अमीरात पाकिस्तान के लिए विंटर विंडो रिजर्व रखे।