IANS

बैडमिंटन : एशियाई खेलों में भारतीय दल की अगुवाई करेंगे सिंधु, श्रीकांत

नई दिल्ली, 27 जून (आईएएनएस)| भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने जकार्ता में होने वाले 2018 एशियाई खेलों के लिए बुधवार को 20 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी। पुरुष टीम का नेतृत्व वर्ल्ड नम्बर-7 किदाम्बी श्रीकांत करेंगे जबकि इस टीम में वर्ल्ड नम्बर-13 एच.एस. प्रणॉय भी शामिल हैं। महिला टीम का नेतृत्व वर्ल्ड नम्बर-3 पीवी सिंधु कर रही हैं जबकि इस टीम में वर्ल्ड नम्बर-10 सायना नेहवाल भी हैं।

एशियाई खेलों के लिए चुनी गई टीम अनुभव तथा युवा ऊर्जा का शानदार मिश्रण है। इस में चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी पुरुष युगल मुकाबलों में भारत की चुनौती पेश करेंगे जबकि महिला युगल में एन. सिक्की रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा गोल्डकोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों की सफलता को दोहराने की कोशिश करेंगी।

बीएआई ने अपने इतिहास में पहली बार बाकी के खिलाड़ियों के चयन के लिए बेंगलुरू और हैदराबाद में ट्रायल्स आयोजित कराए और घरेलू खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने और आगे आने का मौका दिया।

चयन समिति ने सौरव वर्मा, अस्मिता चालिहा, साई उजिथा राव, गायत्री गोपीचंद, आकर्षी कश्यप, रितुपर्णा पांडा और आरती सारा सुनिल का चयन इस प्रतियोगिताओं के आधार पर किया।चयन समिति ने बेंगलुरू में बैठक किया और छह महीने के पीरियड में खिलाड़ियों के प्रदर्शन की निरंतरता और फिटनेस को ध्यान में रखते हुए टेनिंग कैम्प में हिस्सा लेने वाले कोचों की राह पर एशियाई खेलों की टीम का चयन किया।

बीएआई के अध्यक्ष डॉक्टर हिमंता विस्वा सरमा ने एशियाई खेलों के लिए चुने गए खिलाड़ियों को बधाई दिया और कहा, चयन समिति ने शानदार काम किया है। चयन प्रक्रिया को पारदर्शी और जायज बनाए रखने के लिए चयन समिति ने कुछ नियम बनाए थे। घरेलू क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट्स में अच्छा प्रदर्शन कर सबसे अधिक अंक अर्जित करने वाले खिलाड़ियों को चयन प्रक्रिया के दौरान वरीयता दी गई। जिन दो खिलाड़ियों के अंक बराबर रहे, उनके बीच के मुकाबले के परिणाम को ध्यान में रखा गया और फिर अंतिम फैसला लिया गया। मैं यहां कह सकता हूं कि चयनित खिलाड़ी इस स्थान के लिए पूरी तरह योग्य हैं और वे हर हाल में देश का प्रतिनिधित्व करने की काबिलियत रखते हैं। मैं इन खिलाड़ियों को बधाई देता हूं और आशा करता हूं कि ये जर्काता में देश का नाम रोशन करेगे।

भारतीय टीम ने गोल्डकोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कई पदक जीते थे और अब उससे जर्काता में अच्छा प्रदर्शन की उम्मीद है। साल 2014 के एशियाई खेलों में भारतीय टीम को सिर्फ एक कांस्य पदक मिला था लेकिन इस बार भारत को एकल स्पर्धाओं में भी पदक मिलने की उम्मीद है। भारत के लिए एशियाई खेलों में अंतिम व्यक्तिगत पदक 1982 में नई दिल्ली में सैयद मोदी ने जीता था।

बीएआई के महासचिव अजय सिंघानिया ने कहा, बीएआई ने एक नई पहल की है। यह सुनिश्चित किया गया है कि अधिक से अधिक खिलाड़ियों को देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिल सके और रिजर्व बेंच का अधिक से अधिक उपयोग हो सके। हमने एक बेहद शक्तिशाली टीम चुनी है और हमे एशियाई खेलो में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। हमारी टीम में युवा और अनुभवी, हर तरह के खिलाड़ी हैं। हमें आशा है कि हमारे खिलाड़ी जकार्ता में व्यक्तिगत स्तर पर भी चमक दिखाएंगे और अधिक से अधिक पदक के साथ लौटेंगे।

18वें एशियाई खेलों का आयोजन 18 अगस्त से जकार्ता में होने जा रहा है। बैटमिंटन स्पर्धाएं 19 अगस्त से 29 अगस्त तक चलेंगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close