केरल : निपाह के खिलाफ समर्पित सेवा के लिए 76 स्वास्थ्यकर्मी सम्मानित
तिरुवनंतपुरम, 27 जून (आईएएनएस)| केरल सरकार ने बुधवार को फैसला किया कि राज्य में निपाह के प्रकोप के दौरान कोझिकोड मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के 76 स्वास्थ्य कर्मियों की समर्पित और प्रतिबद्ध सेवा के लिए उन्हें सम्मानित किया जाएगा। यह फैसला बुधवार को यहां हुई मंत्रिमंडल की साप्ताहिक बैठक में लिया गया।
चार सहायक प्रोफेसरों, 26 स्टाफ नर्सो, 17 सफाई कर्मियों, चार अटेंडेंट, चार सुरक्षाकर्मियों, तीन लैब तकनीशियन, दो स्वास्थ्य निरीक्षकों और एक प्लंबर की अग्रिम वेतन वृद्धि की गई है।
त्रासदी के समय पूरे समर्पण से काम करने वाले 12 जूनियर रेजीडेंट्स और तीन सीनियर रेजीडेंट्स को 7.98 ग्राम के सोने के सिक्कों से पुरस्कृत किया गया।
सरकार ने लिनी पुथुसेरी की याद में राजकीय चिकित्सालय की सर्वश्रेष्ठ नर्स को सम्मानित करने का भी निर्णय लिया। पुथुसेरी एक मरीज के संपर्क में आकर निपाह की चपेट में आ गईं थीं और उनकी मौत हो गई थी।
केरल में इसी वर्ष मई में निपाह का प्रकोप हुआ था, जिससे 13 लोगों की मौत हो गई थी और 2,000 से ज्यादा लोगों को निगरानी में रखा गया था।