परमाणु सुविधा में ‘तेजी से सुधार’ कर रहा उत्तर कोरिया
वाशिंगटन, 27 जून (आईएएनएस)| उत्तर कोरिया ने योंगब्योन में अपनी विशाल परमाणु सुविधा में तेजी से सुधार करना जारी रखा है, हालांकि हाल ही में अपने देश को परमाणुमुक्त करने के संकल्प का इससे कोई लेना देना नहीं है। समाचार एजेंसी योनहप की मंगलवार की खबर के मुताबिक, समावेशी शासन के भीतर विकास गतिविधियों पर निगरानी रखने वाली संस्था 38 नॉर्थ ने कहा कि योंगब्योन परमाणु वैज्ञानिक अनुसंधान केंद्र के बुनियादी ढांचे में सुधार का कार्य पिछले गुरुवार को वाणिज्यिक उपग्रह द्वारा ली गई तस्वीरों में साफ दिखाई दे रहा है।
वेबसाइट ने कहा कि योंगब्योन के 5एमडब्लूई प्लूटोनियम प्रोडक्शन रिएक्टर का कूलिंग सिस्टम को सुधार के लिए भेजा गया है हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि रिएक्टर चालू है या नहीं।
38 नॉर्थ ने कहा, परमाणु परिसर के चारो ओर अन्य निर्माण गतिविधियां देखी जा सकती हैं, जिसमें प्रायोगिक लाइट वाटर रिएक्टर भी शामिल हैं। साथ ही एक नई इंजीनियरिंग कार्यालय इमारत का निर्माण कार्य बाहरी रूप से पूर्ण दिखाई पड़ता है और इसके अलावा एक अतिरिक्त छोटी इमारत का भी निर्माण किया गया है।
वेबसाइट ने कहा, योंगब्योन सुविधा में जारी सुधार कार्य का उत्तर कोरिया के परमाणुमुक्त संकल्प से कोई लेना देना नहीं है।