मैं अब स्वस्थ हूं
माराडोना ने 1986 में विश्व कप जीतने वाली अर्जेटीना टीम की कप्तानी की थी
अर्जेंटीना ने नाईजीरिया को अपने अंतिम ग्रुप मैच में 2-1 से हराकर अंतिम-16 दौर में प्रवेश कर लिया है। इस पर खुशी ज़ाहिर करते हुए अर्जेंटीना के दिग्गजों में शुमार डिएगो माराडोना ने कहा है कि चिकित्सकों द्वारा की गई जांच के बाद वह स्वस्थ महसूस कर रहे हैं।
फीफा विश्व कप में मंगलवार रात को नाइजीरिया के खिलाफ अर्जेंटीना के मैच में डिएगो स्टेडियम में मौजूद थे। मेसी द्वारा मैच का पहला गोल दागने के बाद माराडोना ने जमकर जश्न मनाया था।
माराडोना ( 57 वर्ष) ने 1986 में विश्व कप जीतने वाली अर्जेंटीना टीम की कप्तानी की थी। उन्होंने कहा कि मंगलवार के मैच के दौरान उनकी गर्दन में बहुत दर्द था।
माराडोना ने इस बीच सोशल मीडिया पर एक फोटो साझा की, जिसमें उन्हें पहले हाफ के बाद मेडिकल स्टॉफ के साथ देखा जा रहा है। हालांकि, उन्होंने अस्पताल जाने की बात से साफ इंकार कर दिया। माराडोना ने इंस्टाग्राम पर जारी एक पोस्ट में कहा, मैं आप सभी को बता देना चाहता हूं कि मैं स्वस्थ हूं। चिकित्सकों ने मेरे स्वास्थ्य की जांच की और मुझे दूसरे हाफ की समाप्ति से पहले घर जाने का सुझाव दिया, लेकिन मैं मैच को देखना चाहता था। मैं स्टेडियम छोड़कर कैसे जा सकता था?