IANS

उत्तराखंड में 72 घंटों तक भारी बारिश के आसार

देहरादून, 27 जून (आईएएनएस)| उत्तराखंड में अगले 72 घंटों के दौरान भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

क्षेत्रीय मौसम कार्यालय ने बुधवार को चेतावनी जारी कर राज्य खासकर कुमाऊं क्षेत्र में बारिश के आसार जताए हैं।

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि मूसलाधार बारिश के गुरुवार से शुरू होकर सप्ताहांत तक जारी रहने की संभावना है।

पहाड़ी राज्य के कई हिस्सों में बुधवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं।

गढ़वाल क्षेत्र के रुद्रप्रयाग, पौड़ी और चमोली जिलों में बुधवार शाम से बारिश की संभावना है जबकि नैनीताल, अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी बारिश होने की उम्मीद है।

राज्य सरकार के अधिकारियों ने कहा कि जिन जिलों में तेज बारिश होने के आसार हैं, वहां पहले ही ऐहितयात के तौर पर सुरक्षा संबंधी उचित व्यवस्था कर ली गई है।

नदियों के किनारे रहने वाले लोगों को बाढ़ जैसी स्थिति में ऊंचे स्थानों पर जाने के लिए कहा गया है।

राज्य के पहाड़ी और मैदानी दोनों इलाकों में गर्म हवाएं चल रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close