IANS

मप्र में हल्की बदली छाई

भोपाल, 27 जून (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के अन्य हिस्सों में बुधवार सुबह से बादलों और सूरज के बीच लुकाछिपी का दौर जारी है, वहीं उमस सताने वाली है। राज्य में मानसून की बारिश ने अपनी दस्तक दे दी है। बीते 24 घंटों के दौरान भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर सहित राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश हुई जिससे तापमान में गिरावट आई है, मगर उसम का असर बना हुआ है। इंदौर में 31़ 3 मिलीमीटर, ग्वालियर में 32 मिलीमीटर, जबलपुर में 6.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

आसमान में बुधवार की सुबह से आशिंक बादलों का डेरा है, जिससे बादलों और सूरज के बीच लुकाछिपी का दौर जारी है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई है।

राज्य में मानसून की दस्तक के साथ अच्छी बारिश के आसार हैं। बुधवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 23़ 5 डिग्री, ग्वालियर का 22 डिग्री और जबलपुर का 25़ 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

वहीं, मंगलवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 30़ 3 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 27.4 डिग्री, ग्वालियर का 38़ 5 डिग्री और जबलपुर का 33़ 6 डिग्री सेल्सियस रहा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close