सूडान की अदालत ने दुष्कर्म पीड़िता की मौत की सजा को पलटा
खारतूम, 27 जून (आईएएनएस)| सूडान में एक अदालत ने पति की हत्या करने के मामले में दुष्कर्म पीड़िता को मिली मौत की सजा को पलट दिया है। महिला ने पति द्वारा दुष्कर्म किए जाने के बाद उसकी हत्या कर दी थी।
महिला के वकील ने यह जानकारी दी।
‘बीबीसी’ ने वकील अब्देलहा मोहम्मद के हवाले से बताया कि 19 वर्षीय नौरा हुसैन की सजा में बदलाव करते हुए उसे पांच साल जेल की सजा सुनाई गई है।
मई में एक इस्लामिक अदालत ने नौरा को अपने पति अब्दुलरहमान मोहम्मद हम्माद की हत्या करने का दोषी पाते हुए फांसी की सजा सुनाई थी।
नौरा ने कहा कि उसके पति ने घर पर अपने कुछ रिश्तेदारों को बुलाया जिन्होंने कथित रूप से उसे पकड़े रखा और फिर पति ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
हम्माद ने जब फिर ऐसा करने का प्रयास किया तो नौरा ने चाकू गोदकर उसकी हत्या कर दी।
नौरा की मां, बेटी को फांसी की सजा से मिली राहत से बेहद खुश है।
नौरा की रिहाई की मांग करते हुए अंतर्राष्ट्रीय स्तर की मशहूर हस्तियों ने ‘हैशटैगजस्टिस फॉर नौरा’ ऑनलाइन अभियान चलाया था।