स्पेन को गलतियों से बचने की जरूरत : इस्को
कालिनग्राड, 26 जून (आईएएनएस)| स्पेन के मिडफील्डर इस्को ने कहा है कि फीफा विश्व कप के अगले दौर में पहुंचने के लिए टीम को अपनी गलतियों से बचने की जरूरत है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, स्पेन को टूर्नामेंट के अंतिम-16 में पहुंचने के लिए सोमवार को मोरक्को के खिलाफ जीत या ड्रॉ की दरकार थी। स्पेन की टीम म़ुकाबले के 81वें मिनट में 1-1 से बराबरी पर थी।
81वें मिनट में युसूफ एन नेसरी ने हेडर के जरिये गोल कर स्पेन को बढ़त दिलाया। इसके बाद डिएगो कोस्टा के स्थान पर आए इयागो ने स्पेन के लिए इंजुरी टाइम (91वें मिनट) में बराबरी का गोल कर उसे हार से बचाया।
इस्को ने संवाददाताओं से कहा, हमें अपने काम को एक साथ करने की जरुरत है नहीं तो हम घर जाएंगे। हम फिर से थोड़ा दुविधा में पड़ चुके हैं।
उन्होंने कहा, हमें अपने आप को आसान बनाने की जरुरत है और मुश्किल पस्थितियों में इतनी सारी गलतियां नहीं करनी हैं। टूर्नामेंट का महत्वपूर्ण हिस्सा अब शुरू होता है और हमें पता है कि यह बहुत ही मुश्किल होने वाला है।
इस जीत के बाद स्पेन अब अपने ग्रुप -बी में पांच अंकों के साथ शीर्ष पर रहकर अगले दौर में जाएगा। अंतिम-16 में स्पेन का सामना एक जुलाई को मेजबान रूस से होगा।
इस्को ने मैच में लिए गए वीएआर के फैसले को लेकर कहा, वीएआर का मतलब यही है, ताकि कोई आपके से अंक न छीन सके। यह सभी के लिए अच्छा है।