IANS
आपातकाल देश का सबसे काला दौर : पर्रिकर
पणजी, 26 जून (आईएएनएस)| गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने मंगलवार को ट्वीट किया कि भारत ने अपने लोकतंत्र में सबसे काला दौर देखा है, जब प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के 25 जून, 1975 को आपताकाल लगाया था। पर्रिकर ने कहा, भारत ने अपने लोकतांत्रिक इतिहास में सबसे काला दौर देखा है, जब इंदिरा गांधी ने राष्ट्रीय आपातकाल लगाया था। यह नागरिक स्वतंत्रता को कुचलने का क्रूर कदम था। कांग्रेस सरकार द्वारा किए गए अत्याचारों के खिलाफ लड़ने वालों को सलाम करें।
सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इंदिरा गांधी द्वारा लागू किए गए आपातकाल के जोखिमों को उजागर कर रही है, जिसके दौरान सैकड़ों की संख्या में विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार किया गया था।
भाजपा गोवा में कांग्रेस द्वारा 40 साल पहले आपातकाल लगाए जाने की निंदा करने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित कर रही है।