ब्राजील, इंग्लैंड, इटली के साथ दोस्ताना मैच खेलेगा अमेरिका
वाशिंगटन, 26 जून (आईएएनएस)| अमेरिका की पुरुष फुटबाल टीम ब्राजील, इंग्लैंड और इटली की टीमों के साथ दोस्ताना मैच खेलेगी। अमेरिकी फुटबाल महासंघ ने इसकी जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका पहला दोस्ताना मैच सात सितंबर को ब्राजील के खिलाफ खेलेगा। इसके बाद वह मेक्सिको के खिलाफ भी मैच खेलेगा, जिसकी घोषणा पहले ही कर दी गई थी।
अमेरिका की टीम नवंबर में यूरोप जाएगी, जहां वह 15 नवंबर को वेम्ब्ले स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ मैच खेलेगी। इसके बाद 20 नवंबर को इटली के खिलाफ खेले जाने वाले दोस्ताना मैच के साथ उसके 2018 कार्यक्रम का समाप्त हो जाएगा।
महासंघ ने कहा कि इससे पहले अक्टूबर में अमेरिकी टीम दो घरेलू मैच भी खेलेगी, जिसकी जानकारी बाद में दी जाएगी।
अमेरिकी टीम के महाप्रबंधक एर्नी स्टीवार्ट ने कहा,हम अपनी पहचान बनाने के शुरुआती दौर में हैं।
उन्होंने कहा,निश्चित तौर पर यह मैच बड़ी चुनौती हैं और युवा खिलाड़ियों के लिए यह एक अवसर है। हम इन अनुभवों को अपने खेल के बारे में सीखने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं और एक विकसित टीम के रूप में आगे बढ़ना चाहते हैं।
अमेरिका की टीम इस साल फीफा विश्व कप में क्वालीफाई करने से चूक गई। 2026 में अमेरिका संयुक्त रूप से मेक्सिको और कनाडा के साथ विश्व कप की मेजबानी करेगा।