ब्राजील परिजनों से अलग किए गए प्रवासी बच्चों पर अमेरिका से चर्चा करेगा
रियो डि जनेरियो , 26 जून (आईएएनएस)| ब्राजील के राष्ट्रपति माइकल टेमर अमेरिका में प्रवासी माता-पिता से अलग किए गए ब्राजीलियाई बच्चों की स्थिति पर अमेरिकी उपराष्ट्रपति माइक पेंस से चर्चा करेंगे। माइक मंगलवार को ब्राजील की दो दिवसीय यात्रा पर पहुंच रहे हैं।
सरकारी समाचार एजेंसी एजेंसिया ब्रासील के मुताबिक, टेमर के 2016 के मध्य में राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार ब्राजील और अमेरिका के बीच उच्चस्तरीय बैठक होगी।
यूरोप एवं उत्तरी अमेरिका के बहुपक्षीय राजनीतिक मामलों के सचिव फर्नांडो सिमास मैगलहाएस ने कहा कि बैठक में उन 40 ब्राजीलियाई बच्चों की स्थिति पर चर्चा होगी, जिन्हें उनके माता-पिता से अलग कर दिया गया है और सुधारगृह में रखा गया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मैगलहाएस ने कहा कि टेमर उन बच्चों की स्थिति को लेकर अपनी चिंता जाहिर करेंगे।
उन्होंने कहा, हमारी चिंता इन परिवारों और बच्चों की गरिमा को लेकर है।