Main Slideउत्तराखंडप्रदेश
मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, चमोली और रुद्रप्रयाग में भारी बारिश की संभावना
28 और 29 जून को कुमाऊं के कुछ इलाकों में तेज़ बारिश के आसार
उत्तराखंड में अगले 24 घंटे में भारी बारिश हो सकती है। देहरादून समेत कई इलाकों में मंगलवार सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में मानसूनी बारिश होने की भी उम्मीद जताई है।
राज्यकीय मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले दो दिनों में उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ साथ राजधानी देहरादून का अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान 36 व 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। वहीं 28 और 29 जून को कुमाऊं के कुछ इलाकों में तेज़ बारिश के आसार दिख रहे हैं।
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में भारी बारिश के साथ तेज हवाएं और ओलावृष्टि हो सकती है। मौसम की बदलती करवट को देखते हुए चमोली और रुद्रप्रयाग में जिला प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी किए हैं।