विश्व कप में अपनी टीम के प्रदर्शन से नाखुश पेरू के कोच
सोचि (रूस), 25 जून (आईएएनएस)| पेरू के कोच रिकाडरे गारेका ने सोमवार को माना कि वह रूस में जारी फीफा विश्व कप में अपनी टीम के प्रदर्शन से निराश हैं।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, पेरू को ग्रुप सी के अपने पहले दो मुकाबलो में डेनमार्क और फ्रांस के खिलाफ 0-1 से हार झेलनी पड़ी और आखिरी मुकाबले में आस्ट्रेलिया को हराने के बावजूद वह प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश नहीं कर पाएगी।
रिकाडरे गारेका ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, हम विश्व कप में इस उम्मीद के साथ आए थे कि तीसरे मैच तक हमारे प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की संभावनाएं बनी रहेंगी।
पेरू के कोच ने अपने पद से इस्तीफा देने की खबरों को नकारते हुए कहा, हमें अपेक्षित परिणाम नहीं मिले लकिन हमने अच्छा प्रदर्शन किया और अपने प्रतिद्वंद्वी को कड़ी टक्कर दी। अच्छी चीज यह है कि हमारी टीम में कई सारे प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं जिनका भविष्य उज्जवल है।
आस्ट्रेलिया के खिलाफ मंगलवार को होने वाले मुकाबले को लेकर कोच ने कहा, यह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण मैच है और हम जीत दर्ज करके इस टूर्नामेंट का बेहतर समापण करना चाहेंगे।