छत्तीसगढ़ की चौथी विधानसभा का अंतिम सत्र 2 जुलाई से
रायपुर, 25 जून (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ की चतुर्थ विधानसभा का अंतिम व मानसून सत्र 2 जुलाई से शुरू होगा और 6 जुलाई तक चलेगा। सत्र के पहले दिन स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व पत्रकार, साहित्यकार केयूर भूषण और पूर्व मंत्री कहेमचंद यादव और पूर्व राज्यमंत्री विक्रम भगत को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके बाद सदन की कार्यवाही 5 मिनट के स्थगन के बाद फिर शुरू होगी।
विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने कहा कि 3 जुलाई को मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह वर्ष 2018-19 के प्रथम अनुपूरक अनुमान का उपस्थापन करेंगे। 4 जुलाई को अनुपूरक की मांगों पर चर्चा होगी। मतदान के बाद अनुपूरक पास किया जाएगा। इस संबंध में विनियोग विधेयक का पुनर्स्थापन, विचार और पारण होगा।
उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन से प्राप्त छत्तीसगढ़ राज्य वित्त आयोग (संशोधन) विधेयक-2018 और अनुपूरक अनुमान संबंधित विनियोग विधेयक पटल पर रखा जाएगा।
अग्रवाल ने बताया कि विधानसभा में 12 जून तक प्रश्न व उत्तर प्राप्त करने की अंतिम तिथि थी। 12 जून तक सदन को 389 तारांकित और 379 अतारांकित प्रश्न प्राप्त हुए हैं। ध्यानाकर्षण और स्थगन की सूचनाएं 26 जून से प्राप्त की जाएंगी। दो अशासकीय संकल्प भी प्राप्त हुए हैं।
यह चतुर्थ विधानसभा का अंतिम सत्र है, इसलिए सदस्यों के लिए विदाई समारोह सहित सम्मान समरोह रखा गया है। इसके पूर्व परिसर में 14 फीट ऊंची स्वामी विवेकानंद और श्यामप्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा का अनावरण 5 जुलाई को राज्यपाल बलरामदासजी टंडन के हाथों होगा।
मुख्यमंत्री सहित सभी मंत्री और विधायक इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में राज्यपाल टंडन के जाने के बाद विधायकों को स्मृति चिन्ह भेंट किया जाएगा।
इसी तरह उत्कृष्ठ विधायक राजमंहत सांवलाराम डाहरे, मोहन मरकाम और जागरूक विधायक सत्यनारायण शर्मा का सम्मान किया जाएगा। वहीं उत्कृष्ठ पत्रकार सुजीत कुमार, आशीष तिवारी और कैमरा पर्सन प्रकाश को सम्मानित किया जाएगा।
अग्रवाल ने कहा कि 5 जुलाई को शाम साढ़े 5 बजे राज्यपाल टंडन की उपस्थिति में ग्रुप फोटोग्राफी होगी। इस सत्र में विधानसभा की कार्यवाही 2 जुलाई से वेब साइट पर अपलोड करने की व्यवस्था की गई है। 3 जुलाई को दोपहर डेढ़ बजे सेंट्रल हाल में पत्रकारों के साथ फोटोग्राफी संभावित है।