IANS

पाकिस्तान निगरानी उपग्रह छोड़ेगा

इस्लामाबाद, 25 जून (आईएएनएस)| पाकिस्तान घरेलू स्तर पर निर्मित पाकटीईएस-1ए निगरानी उपग्रह जुलाई में छोड़ेगा। डॉन न्यूज की रपट के मुताबिक, विदेश मंत्रालय ने कहा है कि सेंसर व कैमरों से लैस 258 किलोग्राम वजनी यह उपग्रह अंतरिक्ष में 610 किमी पर स्थित रहेगा और सूर्य के सापेक्ष इसकी स्थिति नहीं बदलेगी।

निगरानी उपग्रह को दूर संवेदी उपग्रह (आरएसएस) के रूप में भी जाना जाता है। इसके इस्तेमाल से पृथ्वी की विभिन्न विशेषताओं का अध्ययन करने और खनिज भंडारों का निर्धारण करने, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव का अध्ययन करने जैसे ग्लेशियरों के पिघलने व ग्रीन हाउस गैसों, जंगल की आग का पता लगाने और यहां तक कि कृषि और वानिकी से जुड़ी समस्याओं को हल करने में मदद मिलेगी।

उपग्रह के लिए नौवहन प्रौद्योगिकी चीन से 2012 में प्राप्त की गई थी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close