आईएस विरोधी वैश्विक गठबंधन की बैठक मोरक्को में मंगलवार को
रबात, 25 जून (आईएएनएस)| मोरक्को अफ्रीका में इस्लामिक स्टेट (आईएस) द्वारा उत्पन्न खतरों पर चर्चा के लिए मंगलवार को इस आतकंवादी संगठन के खिलाफ वैश्विक गठबंधन की एक बैठक की मेजबानी करेगा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, विदेश मंत्रालय ने रविवार को जारी एक बयान में कहा कि कार्रवाई के संदर्भ में गठबंधन की अपने तरह की यह पहली बैठक है, जो सदस्य देशों को एक साथ लाने के साथ ही अफ्रीकी देशों और प्रासंगिक क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों को भी एक साथ लाएगा।
बयान में कहा गया है कि बैठक का उद्देश्य अफ्रीका में आईएस के बढ़ते खतरे की समीक्षा करना और अपनी स्थानीय घोषणाओं पर चर्चा करना है।
बयान में कहा गया है कि इसमें विभिन्न हितधारकों के बीच तालमेल के सहयोग से आईएस से मजबूती से निपटने के संभावित तरीकों को भी तलाशा जाएगा।
बैठक में मध्य पूर्व और अन्य क्षेत्रों में नवीनतम विकास की विस्तृत चर्चा भी होगी।
सितंबर 2014 में बने गठबंधन में 75 देश शामिल हैं, जिनका मकसद आईएस को हराना है।