IANS
प्लास्टिक जिम्मेदारी के साथ इस्तेमाल करें : पर्रिकर
पणजी, 25 जून (आईएएनएस)| गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने सोमवार को लोगों से प्लास्टिक का इस्तेमाल जिम्मेदारी के साथ करने को कहा। दक्षिण गोवा के मडगाव इलाके में नए मछली बाजार के खुलने के एक दिन बाद पर्रिकर ने एक वीडियो में कहा, अब जब नए बाजार का उद्धघाटन हो चुका है तो मैं कहना चाहता हूं कि यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम इसे साफ रखें। हमें हर जगह प्लास्टिक थैलों को फेंकने से रोकना चाहिए।
अमेरिका से तीन महीने बाद लौटे मुख्यमंत्री ने राज्य के लोगों के साथ संपर्क करने के लिए वीडियो का इस्तेमाल किया। पर्रिकर अमेरिका से अग्न्याशय के कैंसर का इलाज कराकर लौटे हैं।