मप्र में हज यात्रियों को प्रशिक्षण मंगलवार से
भोपाल, 25 जून (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश से हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को मंगलवार से प्रशिक्षण दिया जाएगा। हज कमेटी द्वारा इन यात्रियों को प्रशिक्षण देने वाले प्रशिक्षकों को यहां विशेष प्रशिक्षण दिया गया। आधिकारिक तौर पर सोमवार को दी गई जानकारी में बताया गया है कि पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ललिता यादव ने प्रशिक्षण के दौरान बताया कि हज-2018 के लिए 4758 यात्रियों का चयन किया गया है।
इस विशेष प्रशिक्षण में हज कमेटी के अध्यक्षों को भी प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षिकों को विशेष प्रशिक्षण गाइड तथा अन्य सामग्री उपलब्ध करवाई गई। हज यात्रियों को 26 जून से 25 जुलाई के बीच प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस वर्ष सऊदी अरब में प्रदेश के हज यात्रियों की सहायता के लिए 23 खादिमुल हुज्जाजों (विशेष जानकार) को भेजा जा रहा है। हर 200 हज यात्रियों के बीच में एक खादिमुल हुज्जाज की व्यवस्था की गई है।
मध्यप्रदेश राज्य हज कमेटी के सचिव एवं कार्यपालन अधिकारी दाऊद अहमद खान ने बताया है कि मुंबई इम्बार्केशन पॉइंट से 29 से 31 जुलाई तथा एक से 12 अगस्त तक और भोपाल इम्बार्केशन पॉइंट से छह एवं सात अगस्त को विभिन्न फ्लाइटों से हज यात्रियों को हज यात्रा पर भेजा जाना प्रस्तावित है। इस मौके पर अन्य अधिकारी एवं विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे।