नेपाल में भारतीय नागरिक मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार
काठमांडू, 25 जून (आईएएनएस)| नेपाल में एक भारतीय ट्रक चालक को 213 किलोग्राम गांजे और 2.250 किलोग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इस बात की जानकारी दी। द हिमालय टाइम्स की खबर के मुताबिक, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) को गुप्त जानकारी मिलने के बाद बिहार के रहने वाले 25 वर्षीय मेराज आलम को नेपाल के कलंकी इलाके से रविवार को गिरफ्तार किया गया।
रपट में कहा गया है, अधिकारियों के मुताबिक, आलम जिस ट्रक को चलाता था, उसका इस्तेमाल मादक पदार्थो की तस्करी कर भारत ले जाने के लिए किया जाता था। मादक पदार्थ को ट्रक के कार्गो स्पेस में बने दो डिब्बों में छुपाया गया था।
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, सूचना के आधार पर हम महीनों से ट्रक की तलाश कर रहे थे। हमें सूचना मिली थी कि ट्रक का इस्तेमाल भारत के लिए मादक पदार्थो की तस्करी के लिए किया जा रहा है। शुरुआती जांच में पता चला है कि गांजा और अफीम को दिल्ली पहुंचाया जाना था।
उन्होंने कहा कि आलम ने एनसीबी अधिकारियों को बताया है कि वह मादक पदार्थो को नेपाल की सीमा चौकी सोनौली के रास्ते से दिल्ली और उत्तर प्रदेश के गोरखपुर लाने की तैयारी कर रहा था।
एनसीबी अधिकारियों के मुताबिक, उसने कबूल कर लिया है कि वह कई बार भारत के लिए गांजा और अफीम की तस्करी कर चुका है।