1 रन पर गिरे 7 विकेट
पीटरबोरो, 25 जून (आईएएनएस)| एक जगह जहां पूरे क्रिकेट जगत में रनों के पहाड़ खड़ा करने पर चिंतन हो रहा तो वहीं दूसरी तरह एक ऐसा वाक्या हुआ जहां सिर्फ एक रन के भीतर सात विकेट गिरा दिए गए। यहां के क्लब मैच में पीटरबोरो क्लब ने हाई वायकोम्ब क्रिकेट क्लब को जीत की स्थिति से हार के लिए मजबूर कर दिया।
वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, 189 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हाई वायकोम्ब की टीम जीत से महज तीन रन दूर थी और उसके पास सात विकेट बचे हुए थे।
यहां से मैच का रोमांच शुरू हुआ। तेज गेंदबाजे केरन जोंस ने चार गेंद में चार विकेट चटका दिए और इस ओवर में एक भी रन नहीं दिया।
आखिरी ओवर डालने की जिम्मेदारी 16 साल के ऑफ स्पिनर डेनयल मलिक को दी गई। 57 रन बनाने वाले नाथन हॉक्स ने पहली गेंद पर एक रन लिया और फिर मलिक ने बाकी के तीन विकेट लेकर पीटरबोरो क्लब को न भूलने वाली जीत दिला दी।
इसी के साथ पीटरबोरो ने ईसीबी नेशनल क्लब चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया।