चीनी मिलों का निश्चित अवधि में किया जाएगा स्पेशल ऑडिट
गन्ना विकास और चीनी उद्योग मंत्री प्रकाश पंत ने गन्ना विकास विभाग के साथ बैठक की
उत्तराखंड में गन्ना विकास और चीनी उद्योग मंत्री प्रकाश पंत ने गन्ना विकास विभाग के साथ बैठक की। बैठक में प्रदेश की चीनी मिलों में सुधार के लिए कर्मचारी संगठनों से सुझाव मांगे गए हैं। बैठक में यह फैसला लिया गया कि सभी चीनी मिलों का एक निश्चित अवधि में स्पेशल ऑडिट किया जाएगा और जिम्मेदारी निर्धारित की जाएगी।
प्रदेश में चीनी, शीरा और बगास के निस्तारण की बेहतर व्यवस्था करने, फेडरेशन चीनी बिक्री के रोज़ के रेट निर्धारित बिक्री पर जवाबदेही जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई। इसके अलावा बैठक में यह भी तय किया गया कि शुगर फेडरेशन रोज़ शुगर मिल को एडवाइज़री जारी करके चीनी के दाम घोषित करेगी।
बैठक में गन्ना विकास और चीनी उद्योग मंत्री प्रकाश पंत ने कहा, ” दीर्घकालिक समस्या सुधार रणनीति के तहत चीनी मिलों का आधुनिकीकरण किया जाएगा। इसके तहत दो चीनी मिलों का यूजेवीएनएल से अनुबन्ध किया गया है। इस पर जल्द काम शुरू कर दिया जाएगा।”