बिहार में बारिश के आसार
पटना, 25 जून (आईएएनएस)| बिहार की राजधानी पटना सहित राज्य के कई हिस्सों में रविवार को हल्की बारिश के बाद सोमवार सुबह मौसम साफ है और तेज धूप निकली हुई है। राजधानी पटना का सोमवार को न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि अगले 24 से 48 घंटे तक तक बिहार में मानसून के पहुंचने की संभावना है। इस कारण अगले 24 घंटे के दौरान राज्य के कई स्थानों में बारिश होने के आसार हैं।
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, बिहार के अन्य शहरों भागलपुर का सोमवार को न्यूनतम तापमान 25.3 डिग्री सेल्सियस, गया का 28.0 डिग्री और पूर्णिया का 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
पटना का रविवार का अधिकतम पारा 34.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। सोमवार को पटना का अधिकतम तापमान 36.0 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं।