IANS
ईयू प्रवासन सम्मेलन सही दिशा में आगे बढ़ रहा : इटली के प्रधानमंत्री
ब्रसेल्स, 25 जून (आईएएनएस)| इटली के प्रधानमंत्री गिउसेपे कोन्टे का कहना है कि वह ब्रसेल्स में प्रवासन सम्मेलन से पूरी तरह से संतुष्ट है। उन्होंने कहा कि यूरोपीय देशों के नेता सही विषय पर सही दिशा में हैं।
प्रधानमंत्री ने रविवार को ट्वीट कर इस सम्मेलन पर संतुष्टि जताई।
इस सम्मेलन के खत्म होने के बाद जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने संवाददाताओं को बताया कि इन मुद्दों के लिए हम सभी जिम्मेदार हैं।
मर्केल ने कहा कि ईयू को तुर्की को तीन अरब यरो की दूसरी खेप की पेशकश करनी चाहिए और लीबिया के तटीय बल को समर्थन देना जारी रखना चाहिए।
गौरतलब है कि ईयू ने प्रवासियों की तस्करी का भंडाफोड़ करने के लिए मार्च 2016 में तुर्की के साथ एक समझौता किया था।
इस अनौपचारिक सम्मेलन की अध्यक्षता यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष जीन क्लॉड जंकर ने की थी।