IANS

उप्र : ग्रेनो में हुआ श्रमिक सम्मेलन, सीटू हड़ताल की तैयारी में

ग्रेटर नोएडा (गौतमबुद्धनगर), 24 जून (आईएएनएस/आईपीएन)। सीटू कार्यकर्ताओं का कन्वेंशन काउन प्लाजा के सामने रविवार को ग्रेटर नोएडा के सुरजपुर पार्क में हुआ, जिसमें मजदूरों को दिल्ली के बराबर न्यूनतम वेतन 13869 रुपये देने, श्रम कानूनों को लागू कराने सहित मजदूरों की लंबित विभिन्न समस्याओं व मांगों को लेकर 20 जुलाई को होने वाली हड़ताल की तैयारी पर चर्चा की गई।

सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा की अध्यक्षता में हुए कन्वेंशन में मजदूरों-किसानों के ऊपर बढ़ते दमन शोषण उत्पीड़न को रोकने उनकी समस्याओं के समाधान की मांग पर 20 जुलाई को गौतमबुद्धनगर सहित पूरे एनसीआर क्षेत्र में होने वाली हड़ताल की तैयारी के लिए व्यापक स्तर पर जोरदार तरीके से अभियान चलाने का निर्णय लिया गया।

अपने संबोधन में सीआईटीयू के दिल्ली-एनसीआर राज्य महासचिव कामरेड अनुराग सक्सेना ने कहा कि जब एनसीआर क्षेत्र में महंगाई एक समान है तो पूरे एनसीआर का एक समान न्यूनतम वेतन होना चाहिए, लेकिन सरकारें मजदूरों की जायज मांग को मानने को तैयार नहीं है और उलटे श्रम कानूनों में मजदूर विरोधी बदलाव करके मजदूरों के उत्पीड़न को बढ़ावा दे रही हैं, इसीलिए एनसीआर का मजदूर संगठित होकर केंद्र व प्रदेश सरकार की मजदूर-किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ 20 जुलाई को पूरे एनसीआर क्षेत्र का चक्का जाम हड़ताल करेगा।

कन्वेंशन को सीटू जिला महासचिव राम सागर, सचिव रामस्वारथ, सहसचिव मुकेश राघव, अध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा, अनमोल बिस्कुट कम्पनी नेता जोगेन्द्र सैनी, एक्सीडी कम्पनी नेता पपन्न कुमार, अरुण कुमार, एच-1 कम्पनी नेता परीक्षित, राकेश भट्ट, भवन निर्माण नेत्री इशरत जहां सहित दर्जनों मजदूर नेताओं ने संबोधित किया।

कन्वेंशन में किसानों की मांगों पर चल रहे आंदोलन एवं उनके प्रस्तावित 5 जुलाई को गेटर नोएडा अथॉरिटी पर होने वाली महापंचायत के समर्थन में प्रस्ताव पारित कर उसमें शामिल होने का निर्णय लिया गया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close