IANS

अमित शाह ही भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी : दीपक चोटीवाला

नोएडा (गौतमबुद्धनगर), 24 जून (आईएएनएस/आईपीएन)। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव दीपक चोटीवाला ने यहां रविवार को पार्टी के प्रदर्शन के दौरान कहा कि ‘देश में भ्रष्टाचार के नाम पर जनभावनाओं से खिलवाड़ करने वाले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ही भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी हैं।’

युवा कांग्रेस ने अमित शाह द्वारा कोऑपरेटिव बैंक का निदेशक रहते किए गए घोटाले के खिलाफ रविवार को नोएडा के सेक्टर-12 की मार्केट से लेकर सेक्टर 12-22 चौराहे तक विरोध मार्च किया। युवा कांग्रेस (गौतमबुद्धनगर) के अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर के नेतृत्व में आयोजित इस विरोध मार्च में भारी पुलिस बल के बीच अमित शाह का पुतला जलाने का प्रयास भी किया गया।

प्रदर्शन में मौजूद दीपक चोटीवाला ने कहा, देश में भ्रष्टाचार के नाम पर जनभावनाओं से खिलवाड़ करने वाले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ही भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी हैं। इससे पहले पूर्व भाजपा अध्यक्ष बंगारू लक्ष्मण पद पर रहते हुए पैसा लेते हुए पकड़े गए थे।

प्रदर्शन के दौरान नागर ने कहा, भाजपा के लोग खुद को राष्ट्रवादी बताते हैं, लेकिन असली देश विरोधी ये ही हैं। इन सांप्रदायिक ताकतों के मुंह खून लग चुका है, लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं पर कुठाराघात करने के बाद भाजपा के शीर्ष नेताओं के भ्रष्टाचार का बहीखाता खुलना शुरू हो गया है।

उन्होंने कहा, जब पूरा देश नोटबंदी के कारण बैंकों के बाहर कतार में खड़ा बिलबिला रहा था, उस समय भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने अपना काला धन 750 करोड़ रुपये सफेद कर लिया। इनकी चलाकी देखिए कि नोटबंदी कर आम जनता को मुसीबत में डालकर उसे देशभक्ति से जोड़ दिया, ताकि विरोध नहीं हो। विरोध की आशंका थी, इसलिए अचानक आठ बजे रात में नोटबंदी की घोषणा की गई। कहा गया कि इससे भ्रष्टाचार मिट जाएगा और हुआ इसके उलट। कोई बताए कि नोटबंदी का क्या फायदा मिला?

पुरुषोत्तम नागर ने कहा, युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता आज पूरे देश में इस भीषण गर्मी में आम लोगों के साथ सड़क पर संघर्ष कर रहे हैं। हम देश के लोगों को धोखेबाजों और जुमलेबाजों से सचेत रहने की अपील करते हैं। देश के लोग युवा नेता राहुल गांधी से उम्मीद लगाए हुए हैं कि वह सत्ता में आने पर भाजपा शासन में हर क्षेत्र में हुए नुकसान की भरपाई करेंगे।

विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से सागर शर्मा, शहाबुद्दीन, लाला नागर, सन्नी नागर, सूरज बीडीसी, गोलू तंवर, रावत, अरुण नागर, लाल सिंह, महकार तंवर, प्रदीप डेढ़ा, हरेंद्र नागर, कालू प्रधान, बेगराज धामा समेत अन्य युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close