बंगाल में मॉनसून की रफ्तार तेज, भारी बारिश के आसार
कोलकाता, 24 जून (आईएएनएस)| पश्चिम बंगाल में मॉनसून की गति तेज हो गई है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने रविवार को अनुमान जताया कि उत्तर बंगाल के कुछ इलाकों में अगले दो दिनों में अत्यधिक बारिश हो सकती है।
क्षेत्रीय मौसम विभाग के वैज्ञानिक ए.के.सेन ने कहा, मॉनसून धाराओं के फिर से बनने के कारण पूरे पश्चिम बंगाल में मॉनसून मजबूत हो रहा है। उत्तर बंगाल व दक्षिण बंगाल के कुछ इलाकों में अगले दो दिनों तक बारिश की भविष्यवाणी की गई है।
ए.के.सेन के अनुसार, उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवात का दबाव बना हुआ है, लेकिन फिर भी इसके गिरने के कोई संकेत नहीं है। अगर यह नीचे आया तो कम दबाव का क्षेत्र बनेगा, जिसके मंद होने से बारिश हो सकती है।
उन्होंने कहा, हमने उत्तर बंगाल के कुछ क्षेत्रों में अत्यधिक भारी बारिश का अनुमान लगाया है। यह बारिश बिहार से उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक उत्तर दक्षिण में एक दबाव का क्षेत्र बनने से होगी। इस कम दबाव के क्षेत्र के अगले दो दिनों तक बने रहने की उम्मीद है।
उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार में एक-दो स्थानों पर दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, कूचबिहार, कलिम्पोंग, अलीपुरद्वार जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश (7-20 सेमी) के होने की संभावना है।
इसके साथ ही दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार जिले के एक-दो जगहों पर अत्यधिक भारी बारिश (20 सेमी) होने की संभावना है।
इसके अलावा सिक्किम में एक-दो जगहों, बिहार व बंकुरा, झारग्राम, पूर्व व पश्चिम मिदनापुर, उत्तर व दक्षिण 24 परगना जिलों में भारी बारिश (7-11 सेमी) होने की संभावना है।
मौसम कार्यालय के अनुसार, अधिकतम तापमान औसत से दो डिग्री नीचे गिरकर 31 डिग्री सेल्सियस रहा। इसमें शुक्रवार से पांच डिग्री की कमी रही। न्यूनतम तापमान करीब 28 डिग्री रहा, जबकि सापेक्ष आद्र्रता करीब 85 फीसदी थी।