सिर में चोट लगने के बाद पेरु के फरफान अस्पताल में भर्ती
मॉस्को, 24 जून (आईएएनएस)| फीफा विश्व कप में हिस्सा ले रही पेरु टीम के स्ट्राइकर जेफर्सन फरफान को अभ्यास के दौरान सिर में चोट लगने के बाद अस्प्ताल में भर्ती कराया गया है।
पेरु फुटबाल फेडरेशन (एफपीएफ) ने कहा कि फरफान को रात में अस्पताल में रुकना पड़ा जहां उनके चोट की जांच की गई। एफपीएफ ने एक बयान में कहा, हमारे राष्ट्रीय खिलाड़ी फरफान की गोलकीपर के साथ टक्कर हो गई जिससे उनके सिर में चोट आई है।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, फरफान शनिवार की सुबह अभ्यास के दौरान गोलकीपर से टकराने के बाद बेहोश हो गए थे। इसके बाद उन्हें फीफा संबंद्व अस्पताल ले जाया गया जहां उनका मेडिकल उपचार किया गया।
डॉक्टर जुलियो सेगुरा ने कहा, जांच का परिणाम खिलाड़ी के लिए सकारात्मक है। लेकिन अगले मेडिकल आदेश तक वह अस्पताल में ही रहेंगे।
विश्व कप के ग्रुप-सी में पहले दो मैच हारने के बाद पेरु की टीम अब अगले दौर के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकती है। टीम को अपना आखिरी मैच 26 जून को सोचि में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है।