IANS
ओडिशा हवाईअड्डे पर 31 लाख रुपये का सोना जब्त
भुवनेश्वर, 24 जून (आईएएनएस)| बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर रविवार को कस्टम की एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने 31 लाख रुपये की कीमत का एक किलो सोना जब्त किया है।
अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी। पिछले 10 दिनों में सोना जब्ती की यह पांचवीं घटना है। कस्टम के अधिकारियों ने बैंकॉक व दुबई से यहां उतरे दो लोगों से सोने के दो ब्रेसलेट और एक हार जब्त किया है।
दिल्ली और ओडिशा के रहने वाले दोनों यात्री को कस्टम अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया है।
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि पिछले ढाई महीनों में करीब आठ किलो सोना शहर के हवाईअड्डे से जब्त किया जा चुका है।