IANS

निकारागुआ में अशांति जारी, बच्चे की मौत

मनागुआ, 24 जून (आईएएनएस)| निकारागुआ में जारी राजनीतिक अशांति में एक साल के एक बच्चे को अपनी जान गंवानी पड़ी। राष्ट्रीय पुलिस ने कहा कि इस अशांति में अप्रैल से अभी तक 155 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

सरकार के स्वामित्व वाली वेबसाइट ई119 डिजिटल ने पुलिस रिपोर्ट के हवाले से कहा कि मनागुआ शहर के अधिकारियों, पुलिस और प्रदर्शकों के बीच शनिवार सुबह हुई झड़प में टेलर लियोनाडरे लोरियो के माथे पर गोली लगने से मौत हो गई।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने पुलिस के हवाले से कहा कि घटना तब की है, जब मनागुआ के सिटी हॉल के कर्मचारी और पुलिस सरकार विरोधी प्रदर्शकों द्वारा सड़क पर लगाए गए बैरिकेड को हटाने का काम कर रहे थे।

खबर में कहा गया, उनपर हथियारबंद बदमाशों द्वारा हमला किया गया। रिपोर्ट के मुताबिक, दिन की शुरुआत में हथियारबंद नकाबपोश समूहों ने विभिन्न रिहायशी इलाकों में परिवारों के ऊपर मोटार्र और मोलोटोव कॉकटेल से हमला किया।

पिछले दो महीने में निकारागुआ में भारी सड़क हिंसा देखने को मिली है। यह सड़क हिंसा राष्ट्रपति डैनियल ओरटेगा के प्रशासन द्वारा सामाजिक सुरक्षा योगदान को बढ़ाने और पेंशन को पांच प्रतिशत तक कम करने के बाद भड़की है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close