आसानी से घर वापस नहीं जाएंगे : क्रूस
मॉस्को, 24 जून (आईएएनएस)| रूस में जारी फीफा विश्व कप में स्वीडन के खिलाफ इंजुरी टाइम में शानदार गोल दागकर जर्मनी को जीत दिलाने वाले मिडफील्डर टॉनी क्रूस ने कहा कि उनकी टीम आसानी से घर वापस नहीं जाएगी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, जर्मनी ने शनिवार देर रात खेले गए ग्रुप एफ के मुकाबले में एक गोल से पिछड़ने के बाद दमदार वापसी करते हुए स्वीडन को 2-1 से मात दी।
इस जीत के बाद टॉनी क्रूस ने कहा, मुझे इल्म था कि अगर हम टूर्नामेंट से बाहर हो जाते हैं तो जर्मनी में बहुत सारे लोगों को खुशी होगी लेकिन हम इतनी आसानी से बाहर नहीं जाएंगे। मुझे एहसास है कि हमारे बारे में लिखने या हमारा विश्लेषण करने में लोगों को आनंद आता है।
क्रूस ने कहा, स्वीडन का पहला गोल मेरी गलती से हुआ और मैं इसकी जिम्मेदारी लेता हूं..जब आप हर मैच में 400 बार गेंद को छूते हैं तब गलती करने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं।
जर्मनी ग्रुप स्तर के अपने अगले मुकाबले में बुधवार को दक्षिण कोरिया से भिड़ेगी।