IANS
ग्वाटेमाला में एलजीबीटी गौरव मार्च निकाला
ग्वाटेमाला सिटी, 24 जून (आईएएनएस)| ग्वाटेमाला में एलजीबीटी गौरव मार्च में हजारों लोगों ने हिस्सा लिया और सड़कों पर उतरकर दक्षिण अमेरिकी देश में लैंगिक भेदभाव और होमोफोबिया खत्म कर समानता लाने की मांग की।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, ग्वाटेमाला में सैकड़ों समर्थकों के साथ एलजीबीटी समुदाय के अधिकारों के लिए लड़ने वाले कई समूह शनिवार को प्लाजा दे ला रिपब्लिका में एकत्र हुए और सेंट्रल पार्क की ओर मार्च निकाला।
मार्च में शामिल हुए लोगों ने प्यार करने की आजादी के समर्थन में नारे लगाए।
प्रदर्शनकारियों ने स्पेनिश में गाया, हम इंसान हैं, प्यार तो प्यार होता है, अब और होमोफोबिया नहीं, और होमोफोबिया नहीं, और भेदभाव नहीं।