बुंदेलखंड की बेटी के सिर सजा ‘फ्लेवलेस स्किन’ का ताज
नई दिल्ली/झांसी, 21 जून (आईएएनएस)| बुंदेलखंड की बेटी भूमिका सिंह शनिवार को दिल्ली में आयोजित ‘डिवेलेसियस मिसेज इंडिया यूनिवर्स’ में ‘फ्लेवलेस स्किन’ के ताज के साथ मिसेज यूनिवर्स (हिमाचल प्रदेश) का खिताब जीतने में सफल हुई हैं।
बुंदेलखंड के झांसी में जन्मीं और हिमाचल में ब्याही गईं भूमिका ने इस प्रतियोगिता के अंतिम चरण में जगह बनाई। दिल्ली के पाम ग्रीन रिसोर्ट में शनिवार की रात आयोजित समारोह में वे अंतिम चरण में पांच प्रतिभागियों ने जगह बनाई, जिनमें से एक भूमिका भी थीं। आखिरकार ताज भूमिका के सिर सजा।
भूमिका ने रविवार को आईएएनएस से कहा, यह मेरे लिए अविस्मरणीय क्षण था, यह ऐसा आयोजन रहा, जिसने मुझे बहुत कुछ सीखने का मौका दिया। देशभर से पहुंचीं युवतियों से सीखने का मौका मिला। अंतिम पांच प्रतियोगियों में चुने जाने के बाद मेरा आत्मविश्वास और भी बढ़ गया।
उन्होंने कहा कि इस ताज को जीतने का सबसे ज्यादा श्रेय वे अपने पति योगेश को देती हैं, जिनके सहयोग व समर्थन के चलते ही वे यहां तक पहुंचीं और सफलता पाई।
भूमिका ने बताया कि इस प्रतियोगिता में देशभर की 600 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिनमें से 30 प्रतिभागियों को चुना गया। अंत में पांच का चयन हुआ और वे अंतिम चरण तक पहुंचने में सफल रहीं। मिसेज हेरिटेज यूनिवर्स रुचिका ढींगरा और भारतीय पुलिस सेवा की अधिकारी इरा सिंघल ने प्रतिभागियों का चयन किया।