IANS
छग : नक्सलियों ने रेल पटरी उखाड़ी, मालगाड़ी डिरेल
जगदलपुर, 24 जून (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात नक्सलियों ने किरंदुल-विशाखापट्टनम रेलमार्ग की पटरी उखाड़ दी।
इस कारण वहां से गुजरने वाली मालगाड़ी के तीन इंजन समेत 24 डिब्बे डिरेल हो गए। इस घटना के बाद इस रूट पर रेल यातायात बाधित रहा। (17:52)
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, किरंदुल-विशाखापट्टनम रेलमार्ग पर लौह अयस्क से लदी मालगाड़ी भांसी, कामालुर स्टेशन के बीच पटरी से उतर गई। घटना स्थल पर वरिष्ठ अधिकारी पहुंच चुके हैं और रेस्क्यू टीम रेलमार्ग को दुरुस्त करने में युद्ध स्तर पर लगी है। इस हादसे से करोड़ों रुपये की आर्थिक क्षति होने का अनुमान है।
नक्सली 26 जून से 4 जुलाई तक आर्थिक नाकेबंदी और दमन विरोधी सप्ताह मना रहे हैं। इससे संबंधित पर्चे फेंके जाने के बाद इलाके में नक्सली वारदात की यह पहली घटना है।