शेयर बाजार : मानसून, घरेलू व विदेशी संकेतों से तय होगी चाल
नई दिल्ली, 24 जून (आईएएनएस)| भारतीय शेयर बाजार में अगले सप्ताह तेजी का रुझान देखने को मिल सकता है, लेकिन जून में समाप्त होने वाले फ्यूचर्स और ऑप्शंस (एफएंडओ) सौदों, मानसून की प्रगति, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी व मंदी और वैश्विक बाजार से मिलने वाले संकेतों से बाजार की दिशा तय होगी।
अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक मसलों को लेकर रही तनातनी के चलते पिछले हफ्ते कमजोर वैश्विक संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में नकारात्मक रुझान बना रहा लेकिन कारोबारी सप्ताह के आखिर में बैंक, वित्तीय क्षेत्र और फार्मा कंपनियों की तेजी के दम पर संवेदी सूचकांक में उछाल आया।
इस सप्ताह भी वैश्विक व्यापार को लेकर तनाव की स्थिति बनी रह सकती है। मगर ओपेक और उसके सहयोगी देशों द्वारा कच्चे तेल का उत्पादन बढ़ाकर 10 लाख बैरल रोजाना करने के फैसले के बाद तेल के दाम में गिरावट आ सकती है।
पिछले सप्ताह मानसून की चाल कमजोर पड़ गई थी मगर इस हफ्ते मानसून में प्रगति की संभावना है जिससे बाजार को सकारात्मक रुझान मिल सकता है।
इसके साथ-साथ जून महीने में समाप्त होने वाले फ्यूचर्स और ऑप्शंस सौदों का भी बाजार पर असर होगा। वहीं, विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली और घरेलू निवेशकों की लिवाली भी बाजार को प्रभावित करेगी। शेयर सूचकांकों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी रह सकता है।
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, इस महीने 21 जून तक देशभर में बारिश औसत से सात फीसदी कम रही है। मगर मौसम विभाग ने 24 जून से मानसून में प्रगति की संभावना जताई है।
इस सप्ताह जापान में कंज्यूमर कांफिडेंस इंडेक्स की रिपोर्ट आने वाली है। इसके अलावा अमेरिका में मई महीने के लिए ड्यूरेबल गुड्स की मांग के आंकड़े भी जारी होंगे। साथ ही 28 जून को पहली तिमाही की जीडीपी विकास दर की भी घोषणा होने वाली है।