Main Slideअन्तर्राष्ट्रीयतकनीकी

VIDEO : पृथ्वी को बाहरी शक्तियों से बचाने के लिए नासा ने खोजा नया तरीका

नहीं रहेगा एस्‍टेरॉयड (क्षुद्र ग्रह) या कॉमेट (पुच्‍छल तारे) जैसी अंतरिक्ष शक्तियों का खतरा

पृथ्वी को एस्‍टेरॉयड (क्षुद्र ग्रह) या कॉमेट (पुच्‍छल तारे) जैसी अंतरिक्ष शक्तियों से खतरा हमेशा बना रहता है। इन चीज़ों को वैज्ञानिक नियर अर्थ ऑब्‍जेक्‍ट (एनईओ) भी कहते हैं। एक छोटा सा उल्का पिंड भी अगर धरती पर तेज़ी से गिरे तो इसके परिणाम भयानक हो सकते हैं। ऐसे में पृथ्वी को एनईओ से बचाने के लिए नासा ने एक बड़ी योजना बनाई है।

अमेरिकी स्पेस एजेंसी (नासा) ने एनईओ से होने वाली तबाही को रोकने का अच्छा उपाय खोज निकाला है। नासा ऐसा सिस्‍टम बेस तैयार कर रही है, जिससे एस्‍टेरॉयड, धूमकेतु या अन्य उल्का शक्ति के पृथ्वी पर हमला करने से पहले ही उसकी जानकारी का पता चल जाएगा। इससे समय रहते खतरा टल जाएगा।

नासा ने वैज्ञानिक जो मॉडस ऑपरेंडी ने इस तकनीक पर एक बड़ी रिपोर्ट ‘नेशनल नियर अर्थ ऑब्‍जेक्‍ट प्रीपेयरडनेस स्‍ट्रेटजी एंड एक्‍शन प्‍लान’ तैयार की है। इस रिपोर्ट में इस बात का ज़िक्र किया गया है कि नासा 10 साल में ऐसे इंतजाम पूरे कर लेगा, जिससे धरती को बाहरी वातावरण के हमलों से बचाया जा सकेगा।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close