Main Slideजीवनशैलीतकनीकी
प्रकृति का दीदार कराते हुए भोलेनाथ के दर्शन कराएगी ई-बस सेवा
श्रावणी मेले के दौरान उत्तराखंड परिवहन विभाग यात्रियों के लिए शुरू करेगी ई-बस सेवा
उत्तराखंड के जागेश्वर धाम में अगले महीने शुरू होने जा रहे श्रावणी मेले के दौरान देश भर से आने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर प्रबंधन समिति व उत्तराखंड मंदिर प्रबंधन समिति निगम और ने बड़ी सौगात दी है।
श्रावणी मेले के दौरान उत्तराखंड परिवहन निगम व मंदिर प्रबंधन समिति यात्रियों के लिए ई-बस सेवा शुरू कर रही है। यह सेवा आरतोल से जागेश्वर तक ढाई किमी क्षेत्र में सक्रिय रहेगी। आधुनिक ई- बस दोनों तरफ से खुली होगी और यात्रियों को ढाई किमी क्षेत्र में प्रकृति की गोद में सफर कराएगी।
इस बस को जागेश्वर धाम में 16 जुलाई से शुरू होने वाले श्रावणी मेले में शुरू किया जाएगा। श्रावणी मेले में पूरे सावन भर 15 हज़ार श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं।