उत्तराखंड मदरसा शिक्षा परिषद के घोषित हुए नतीजे, 90 प्रतिशत से अधिक छात्र पास
इस वर्ष पहली बार बोर्ड कार्यालय में कराई गई थी परीक्षा
उत्तराखंड मदरसा शिक्षा परिषद ने अपना परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है। परिषद में इस वर्ष 90.20 फीसदी छात्र पास हुए हैं, जो पिछले साल 79.52 फीसदी पास छात्रों की तुलना में काफी अच्छा है। इससे पहले परीक्षाएं मदरसों में पूरी होती थी, इस साल ऐसा पहली बार हुआ था कि परीक्षा, बोर्ड कार्यालय में कराई गईं थी।
उत्तराखंड में मौलवी की परीक्षा में देहरादून की छात्रा साहिबा ने 70 प्रतिशत अंक हासिल कर पहला स्थान पाया, जबकि मुंशी की परीक्षा में जसपुर के इजहार अहमद 71.10 फीसदी अंक के साथ परीक्षा पास की।
विधानसभा में आयोजित पत्रकार वार्ता में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री यशपाल आर्य ने बताया, ” वर्ष 2018 की बोर्ड परीक्षा 12 केंद्रों में नौ अप्रैल से 17 अप्रैल तक इंटर कॉलेजों के प्रधानाचार्यों की देखरेख में हुई थी। इसमे कुल 5,518 परीक्षार्थियों ने आवेदन किए थे, जिनमें से परीक्षण के बाद 17 आवेदन निरस्त किए गए।”