आंध्र प्रदेश : 3 छात्रों का शव कृष्णा नदी से बरामद
विजयवाड़ा, 24 जून (आईएएनएस)| आंध्र प्रदेश की कृष्णा नदी में डूबे चार इंजीनियरिंग छात्रों में से तीन का शव रविवार को बरामद कर लिया गया।
तीन छात्रों के शव बचावकर्मियों को मिले जबकि चौथे की तलाश जारी है। प्रवीण (18), चैतन्य (18) और श्रीनाथ (19) के शवों को पोस्टमार्टम के लिए विजयवाड़ा के सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि कि बचावकर्मी अब भी राजकुमार (19) की तलाश कर रहे हैं। यह घटना इब्राहिमपटनम में कृष्णा और गोदावरी नदियों के पवित्र संगम में हुई।
बता दें कि शनिवार को एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज के दूसरे वर्ष के पांच छात्र पिकनिक के लिए नदी पर गए थे। एक छात्र नदी में नहाने के दौरान डूबने लगा जिसे बचाने की कोशिश में तीनों छात्र भी नदी में बह गए। पांचवें छात्र ने पुलिस को सतर्क किया।
राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ), राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) और गोताखोरों ने बचाव अभियान शुरू किया। बचाव कार्य शनिवार रात बंद हुआ और रविवार सुबह फिर शुरू हो गया।
पुलिस ने बताया कि एक छात्र ने सुरक्षा रेलिंग पार कर ली थी जिससे यह हादसा हुआ।