अमेरिकी नौसेना प्रवासियों के लिए हिरासत केंद्र बनाने की तैयारी कर रही
सैन फ्रांसिस्को, 24 जून (आईएएनएस)| अमेरिकी नौसेना कैलिफोर्निया, अलाबामा और एरिजोना में हजारों प्रवासियों के लिए हिरासत केंद्र बनाने की तैयारी कर रही है।
इन्हें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति के तहत अवैध रूप से दक्षिणी सीमा पार करते समय पकड़े गए लोगों के लिए बनाया जाएगा।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने रविवार को एक मसौदा की प्रति के हवाले से बताया कि इस योजना में ऐसे केंद्रों का जिक्र किया गया है जहां दक्षिण कैलिफोर्निया के सैन डिएगो काउंटी के कैंप पेंडलेटन में 47,000 लोगों और सैन फ्रांसिस्को के पास पूर्व नौसेना हथियार स्टेशन कॉनकॉर्ड में कई लोगों को रखा जा सकता है।
मसौदे की रूपरेखा में खाली पड़े मैदानों में अस्थाई और मजबूत तम्बू शिविरों का निर्माण करने की योजना शामिल है जहां 25 हजार लोग रह सकें।
नौसेना छह महीने की अवधि के लिए 25,000 लोगों को रखने के लिए इन केंद्रों के निर्माण में 23.3 करोड़ डॉलर खर्च करेगी।
नौसेना सचिव रिचर्ड स्पेंसर की मंजूरी के लिए एक सहायक सचिव द्वारा दस्तावेज तैयार किया गया है जिसमें कहा गया है कि निर्माण का काम 60 दिनों के भीतर शुरू हो सकता है।