IANS
एयर इंडिया में तकनीकी खराबी से 13 उड़ानें प्रभावित
नई दिल्ली, 23 जून (आईएएनएस)| एयर इंडिया का परिचालन शनिवार दोपहर को तकनीकी खराबी की वजह से प्रभावित हो गया। इस दौरान कई घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों में देरी हो गई। विमानन कंपनी के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, ‘बैक-एंड सर्वर’ में तकनीकी खराबी की वजह से 13 उड़ानों की सेवा प्रभावित हुई।
अधिकारी के मुताबिक, तकनीकी समस्या रिजर्वेशन और चेक-इन प्रणाली के बीच संपर्क टूटने की वजह से हुई।
उन्होंने कहा, तकनीकी समस्या अपराह्न् 1 बजे से 2:30 बजे तक रही। इसे सही कर लिया गया, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से, इस वजह से अखिल-भारतीय स्तर पर 13 विमानों के परिचालन में देरी हुई।
अधिकारी ने कहा, विमानों के परिचालन में औसतन देरी 15 से 20 मिनट के बीच रही।