लातवियाई महिला की हत्या की जांच से नाखुश परिजन
तिरुवनंतपुरम, 23 जून (आईएएनएस)| केरल में पिछले महीने एक लातवियाई महिला के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी। महिला के साथी ने शनिवार को कहा कि वह मामले में पुलिस जांच से नाखुश है और अपनी उस याचिका के नतीजे का इंतजार कर रहा है, जिसमें उसने सीबीआई जांच की मांग की है। एंड्रयू ने मीडिया को बताया, पर्यटन विभाग ने पिछले महीने यहां आयोजित यादगार सभा में हमें हिस्सा लेने से रोक दिया था। पुलिस भी झूठे आरोप लगा रही है।
एंड्रयू ने मुख्यमंत्री पिनरई विजयन से मुलाकात नहीं करने देने पर भी नाखुशी जताई।
पुलिस ने हालांकि मामले के संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एंड्रयू ने शुक्रवार को सीबीआई जांच की मांग करते हुए केरल उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है।
33 वर्षीय पीड़िता अपने साथी एंड्रयू और बहन इलजी के साथ आयुर्वेदिक उपचार के लिए केरल आई थी। वह 14 मार्च को तिरुवनंतपुरम के बाहरी इलाके से लापता हो गई थी।
उसका शव 20 अप्रैल को प्रसिद्ध कोवलम पर्यटन स्थल के समीप एक कीचड़दार इलाके से सड़ी-गली हालत में मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि उसकी मौत गला घोंटकर की गई थी।