न्यूयॉर्क आतंकवादी हमले के संदिग्ध पर 6 नए मामले दर्ज
न्यूयॉर्क, 23 जून (आईएएनएस)| न्यूयॉर्क में हुए एक घातक आतंकवादी हमले के संदिग्ध पर हत्या का प्रयास के अरोप में छह नए मामले दर्ज किए गए हैं। वह पहले से 22 मामलों का सामना कर रहा था। 2017 में हुए इस हमले में आठ लोग मारे गए थे।
न्यूयॉर्क के दक्षिणी जिले के अमेरिकी अटॉर्नी कार्यालय के प्रवक्ता निकोलस बियास के मुताबिक, शुक्रवार को सैफुल्लो हबीबुलेविक सैपोव ने दोष मानने से इंकार कर दिया।
सीएनएन ने बियास के हवाले से बताया कि संदिग्ध पर सात अक्टूबर, 2019 से मुकदमा चलेगा।
सैपोव ने 31 अक्टूबर, 2017 को वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के पास बाइसाइकिल लेन पर कथित रूप से पिकअप ट्रक चलाया था।
ट्रक के एक स्कूल बस को टक्कर मार देने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। वह अपने वाहन से बाहर निकला और एक अधिकारी ने उस पर गोली चला दी, जिसके बाद उसे काबू कर हिरासत में ले लिया गया।
सैपोव पर आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट को सामग्री उपलब्ध कराकर सहायता पहुंचाने का आरोप भी है।
सैपोव पर हत्या करने के प्रयास के नए मामले इस स्पताह दर्ज किए गए, जिससे अब उसके खिलाफ दर्ज कुल मामलों की संख्या 28 हो गई है।
सैपोव 2010 में उज्बेकिस्तान से अमेरिका पहुंचा था।